kanchan meena raat jashan ki şarkı sözleri
अल्लाह
आज की रात जश्न की
तेरी हर बात जश्न सी
देख तुझको ये लगता
हैं मुलाकात जश्न की
आज की रात जश्न की
तेरी हर बात जश्न सी
देख तुझको ये लगता
हैं मुलाकात जश्न की
मेरा दिल समुन्दर आके
तेरे सामने जब हैं डोला
जब इश्क़ जुबा से
तूने मुझको घोला
मेरी अँखियो ने देखा तुझको
तो भरका क्यूँ ये शोला
तूने इश्क़ जुबा से
जाने क्या कुछ बोला
मेरे सरकार यार यार यार
यार प्यार है तुही
मेरे दिल का करार यार यार
यार हैं तुही
तू बस यूँ साथ साथ
साथ मेरे यार रहना बस
ये दिल दी मार मार मार
मार यार तेरा ही
हबीबी!!
रंग गलियों का मैं शहजादा
तू पारी आसमान की
हुस्न मेरा सबसे आला हैं
खेर हो इस जहान की
रंग गलियों का मैं शहजादा
तू पारी आसमान की
हुस्न मेरा सबसे आला हैं
खेर हो इस जहान की
इश्क़ तेरा करे बर्बाद
चाहे निकले मेरा दम
हो रहो मैं अब
बिखरे चाहे अंगरिया शोला
तूने डोर मोहब्बत वाला
मुझपे खोला
मेरा दिल समुन्दर आके
तेरे सामने तब हैं बोला
जब इश्क़ जुबा से
तूने मुझको बोला
मेरे सरकार यार यार यार
यार प्यार है तुही
मेरे दिल का करार यार यार
यार हैं तुही
तू बस यूँ साथ साथ
साथ मेरे यार रहना बस
ये दिल दी मार मार मार
मार यार तेरा ही
मेरे सरकार यार यार यार
यार प्यार है तुही
मेरे दिल का करार यार यार
यार हैं तुही
तू बस यूँ साथ साथ
साथ मेरे यार रहना बस
ये दिल दी मार मार मार
मार यार तेरा ही

