kanwar ajit singh teri qasam hamko [jhankar beats] şarkı sözleri
तेरी क़सम हमको तेरी यादें
जो आती हैं हमें हर पल सताती हैं
अब तो नही लगता हमारा दिल
तुम्हारे बिन हर धड़कन
रूलाती हैं
तुम्हारा साथ अगर मिलता
हमारा दिल ना यूँ जलता
के जल के हमने रातों में
तड़प कर बेक़ारारी में
गुज़ारे हैं वो कितने पल
वो यादों में
तेरी क़सम हमको तेरी यादें
जो आती हैं हमें हर पल
सताती हैं
रहो तुम खुश जिधर भी हो हमारा हाल मत पूछो
हमारी ये दुआएँ है तुम्हारी जो भी राहे है
तुम्हे ले जाए गुलशन मे बहारो मे
तेरी कसम हुमको तेरी यादें जो आती है
हमे हरपल सताती है
क़यामत दिल पे यूं गुजरी भुलाये हम भला कैसे
धुआँ उठता है दिल मे यूँ लगी थी आग ये कैसे
वही सपने वही यादे वही बीती हुई बाते
जब आती है हमे हरपल सताती है
तेरी कसम हुमको तेरी यादें जो आती है हमे
हरपल सताती है
अब तो नही लगता हुमारा दिल तुम्हारे बिन
अब हर धड़कन रूलाती है
तेरी कसम हमे