kapil dil ne ye kahan hai şarkı sözleri
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो ला ला ला ला
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे आ आ आ
मेरी यादों में, मेरे ख्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला मेरी जाँ मुझे क्यूँ सताते हो तुम
तेरी बाहों से, तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है, मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं
दुनिया से तुझे चुरा लूँ
थोड़ा इंतज़ार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला ला
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
पहली बार दिल यु बेकरार हुआ है
पहली बार दिल यु बेकरार हुआ है
ऐसा लग्ग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
अब तो बड़ा मुश्किल इंतज़ार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
दिल पे मेरे तेरा इख़्तियार हुआ है
ऐसा लग रहा है जैसे प्यार हुआ है
जैसे प्यार हुआ है

