kartikaymusic hum na rahe [short] şarkı sözleri
भटका ज़िंदगी से मैं ढूंडू पाने की कोंसि दिशा मैं?
अंधेरो से भारी है राते मेरी
सिर्फ़ सोच के ही मारा मैं
जो अंत मे भी ना दे साथ
वो साथ क्या?
जब फ़ासले हो थोड़े तो फिर वो पास क्या
ये कैसे रिश्ते क़रीब होके भी होते दूर
ज़ख़्म पाके होते दिलो के फिर चूर
हम तेरे बिन ज़िंदगी बीता रहे
तुझे ना पाने की हार अब माना रहे
दुआ यही की खुश तू जहा रहे
क्यूकी इस महफ़िल मे हम अब ना रहे
क्यूकी तू रोशनी है सनम
मिले कभी ना हम इस जानम मे
मिले कभी ना हम इस जानम मे
इस जनम मे
इस जनम मे
सबर करके भी वो सफ़र मे ना
तू मंज़िल है या सज़ा मैं?
मैं घुट के जियु भी तो कैसे जियु
यादों का चोरदा बस एक निशान है
मैं भी था शामिल तेरी ज़िंदगी के पन्नो पे
पड़ता नि मालूम की तुम इतनी जल्दी भूलोगे
ये वक़्त रुकता नि किसी के लिए
सबर करूँगा अब नई जगह मे
हम तेरे बिन ज़िंदगी बीता रहे
तुझे ना पाने की हार अब माना रहे
दुआ यही की खुश तू जहा रहे
क्यूकी इस महफ़िल मे हम अब ना रहे
क्यूकी तू रोशनी है सनम
मिले कभी ना हम इस जानम मे
मिले कभी ना हम इस जानम मे
इस जनम मे
इस जनम मे
दूरियो से वाक़िफ़ हू मैं
तेरा पता ना चला
चाहता जो था पाया ना जो
मेरा सारा वक़्त गया
हम तेरे बिन ज़िंदगी बीता रहे
तुझे ना पाने की हार अब माना रहे
दुआ यही की खुश तू जहा रहे
क्यूकी इस महफ़िल मे हम अब ना रहे
क्यूकी तू रोशनी है सनम
मिले कभी ना हम इस जानम मे
मिले कभी ना हम इस जानम मे
इस जानम मे
इस जानम मे

