kartikye gupta duniya meri şarkı sözleri
लिखता हूं क्या
दिखता हूं क्या
है ख़बर नहीं
कहता हूं क्या
सुनता हूं क्या
है सबर नहीं
हक़ीक़त से क्या बेहतर है
ये दुनिया मेरी
बताऊं मैं क्या
कि हूं मैं यहां
कि हूं मैं नहीं
गिरता भी हूं
फिरता भी हूं
थम ना जाऊं कहीं
लिखता हूं क्या
दिखता हूं क्या
है ख़बर नहीं
जब तू थी मेरे पास
जब तू थी मेरे साथ
ये दुनिया अलग थी
ये दुनिया अलग थी
जब तू साथ में चलते हुए हस्ती थी
ये दुनिया अलग थी
ये दुनिया अलग थी
डरता हूं क्यूं
कहानी में यूं
खो ना जाऊं कहीं
तेरी तरह
तेरी जगह
फँस ना जाऊं कहीं
ओ पाकीज़ा सी है
नज़्मों भरी
ये दुनिया मेरी
बताऊं मैं क्या
कि हूं मैं कहां
कहां हूं मैं नहीं
हंसता भी हूं
रोता भी हूं
पर खुश हूं यहीं
लिखता हूं क्या
दिखता हूं क्या
है ख़बर नहीं
किताबों से नहीं
क़ल्ब से जुटानी है
किताबों से नहीं
क़ल्ब से जुटानी है
नक़ाब सीरत पे ना हो जहां
वहां दुनिया बसानी है
वहां दुनिया बसानी है
वहां दुनियां

