karun jaane do şarkı sözleri
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो
जाने दिया था ना आने दिया ना है
तू ज़रा गौर कर तूने ये किया क्या है
तेरे इश्स चेहरे पर ये आँसू मैं देखु ना
और जाना तूने उससे दिल अपना दिया हुआ है
तेरे इन्न लफ़ज़ो का मैं आशिक़ सा होने लगा
गुम सूम सा हस्ता रहता है बातों में खोने लगा
तेरी तस्वीरों को मैं दिल से संजोने लगा
भ्रम मेरा ऐसा तोड़ा रातों को रोने लगा
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
जाने दो बातें
जाने दो रातें
कल के ये वादे
टूटे इरादे
अनकही सी बातें
अनकही मुलाकाते
जाने दो

