kashish mehta heer ranjha [lofi flip] şarkı sözleri
जो तेनु धूप लगे आवे
तो मैं छांव बन जावा
तेरी खुशियों के खातिर में सारे जग से लड़ जावा
यही मेरी आरजू
कि तेरा ही मैं साथ दूं
तेरा बनके रहु सदा में परछावा
तू मेरी हीर, मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये
तू मेरी हीर, मैं तेरा रांझा
चाहूं तुझे मैं खुदसे भी ज़्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बण जा सोणीये
शाम सवेरे मेरे
ख्वाब भी तेरे तेरे
नींदों की करले चोरियां
ली अंगड़ाई तूने
दिल पे लगाई तूने
चाहत की ये डोरियां
हाथों में हाथ तेरे
है जीना हमें साथ तेरे
नाम पे तेरे
ये जिंदगी कर जावां
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये
तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बण जा सोणीये

