kausar munir mardaani anthem [mtv unplugged] şarkı sözleri
आज से, अब से आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो, मान को ना छूने दूँगी
आज से, अब से आन मेरी मैं तुमको ना छूने दूँगी
जान को चाहे छलनी कर दो, मान को ना छूने दूँगी
छू के देखो दिल मेरा, तुम्हें दिल में अपने भर लूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोडूंगी
Hey, मैं तुमको नहीं छोडूगी
Hey-yay, तुमको नहीं छोड़ेंगी
Hey-yay
Hey-yay (ओ हों )
स्कर्टे-सारी, रात-दोपहरी डर-डर के नहीं चलूँगी
Candle जला के, sandal दिखा के, मर-मर के नहीं चलुगी
जिस दुनिया में माँ बहने रिश्ते नहीं है गाली है
उस दुनिया से मर्यादा के रिश्ते सारे तोडूगी
क़दम मिला के देखो तो मैं साथ में तेरे चल दूँगी
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोडूंगी
Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ेगी
Hey, मैं तुमको नहीं छोड़ेंगी
Hey-yay
जिस दुनिया में माँ-बहनें रिश्ते नहीं हैं, गाली है
उस दुनिया से मर्यादा के रिश्ते सारे तोडूंगी
कदम मिला के देखो तो, मैं साथ में तेरे चल रे दूँगी दूँ
पर छेड़ के देखो तुम मुझको, मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी
Yeah, hey, hey (hey-ya, hey-ya) तुमको नहीं छोड़ूँगी
हो-ओ, (hey, hey-ya)
हो, oh (hey), oh (hey), oh
मैं तुमको नहीं छोड़ूँगी (hey-yay, yay, yay) yeah

