kaushal kishore chalo theek hai şarkı sözleri
चलो ठीक है
कोई वास्ता नही
तेरा मेरा जिस से
कोई राबता नही
तूने चुना कोई रास्ता नया
मैने चुनी कोई राह नयी
मैने हाथ ये छ्चोड़ा तेरा
की तू लौट आएगा
कभी ये नही सोचा था
तू मुझे भूल जाएगा
दिल किसी और का ना
दिल किसी और का ना हो पाएगा
जाते जाते देखा भी नही
देखा तक नही मूड के भी
ह्म पूछे दिल ये
मुझसे हर दफ़ा
क्या है इश्क़ का सच यही
मुझे दर्द के यूँ काम पे
तेरा प्यार लाएगा
कभी ये नही सोचा था
तू मुझे भूल जाएगा
दिल किसी और का ना
दिल किसी और का ना हो पाएगा

