kavita kandwal kalu madari aaya şarkı sözleri
कालू मदारी
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
काला अपना भालू लाया
काला अपना भालू लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
नाच नाच के मोटे भालू ने
अपना खेल दिखाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने भालू लाया
काला अपना भालू लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपना हाथी लाया
संग में मोटा हाथी लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
सोंड हिला कर आवाज़ लगा कर
अपना खेल दिखाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने हाथी लाया
संग में अपने हाथी लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने giraffe लाया
लम्बे एक giraffe को लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
लम्बे उस giraffe को देख के
सब का मन है हर्षाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने giraffe को लाया
संग में अपने giraffe को लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने सियार को लाया
संग में अपने सियार को लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
सियार को मोटी आवाज़ सुन कर
सबका मन घबराया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने सियार को लाया
संग में अपने सियार को लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने गैंडा लाया
संग में अपने गैंडा लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
मोटी बहोत खाल है इसकी
न्यारी इसकी काया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने गैंडा लाया
संग में अपने गैंडा लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने ख़रगोश लाया
संग में अपने ख़रगोश लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
ख़रगोश ने उछल कूद के
सबका मन बहलाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने ख़रगोश लाया
संग में अपने ख़रगोश लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने बन्दर लाया
संग में अपने बन्दर लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
बन्दर की लम्बी पूछ देख कर
खूब मज़ा था आया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने बन्दर लाया
संग में अपने बन्दर लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने हिरन लाया
सींगो वाले हिरन को लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
तेज़ दार और सींग दिखा कर
सब के मन को भाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने हिरन लाया
सींगो वाले हिरन को लाया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने बिल्ली को लाया
बड़ी सी एक बिल्ली को लाया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
गीता आई बंटू आया
सीता आई राजू आया
बड़ी चमकीली आँखे उसकी
देख डर से पसीना आया
कालू मदारी आया
कालू मदारी आया
संग में अपने बिल्ली को लाया
बड़ी सी एक बिल्ली को लाया

