kavita krishnamurthy dekhane ki cheez hoon main şarkı sözleri
हु हु ला ला ला
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं मेरा कोई मोल
मेरा अंग अंग अंग अंग अंग अंग है अनमोल
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं मेरा कोई मोल
मेरा अंग अंग अंग अंग अंग अंग है अनमोल
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
किसी जेवर की मुझको ज़रुरत नहीं
दिल ऐडा हु मै मिटटी की मूरत नहीं
सोना चांदी है क्या
हीरे मोती है क्या
मेरी सूरत से तो खूबसूरत नहीं
ये सब तोले जाये नहीं नहीं नहीं कोई मेरा तोल
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
अपनी ज़ुल्फो का घुंघट जो मैं ओढ़ लून
आदमी क्या फ़रिश्तो की जिद्द तोड़ दू
मेरी मर्जी से जीते ओ मारते है लोग
मैं जिसे थाम लूँ मैं जिसे छोड़ लून
बड़े बड़े दिलवालों के अजी अजी दिल जाये डोल
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
नहीं नहीं नहीं नहीं
नहीं नहीं मेरा कोई मोल
मेरा अंग अंग अंग अंग अंग अंग है अनमोल
देखने की चीज़ हूँ मैं बार बार देख
बार बार देख बार बार देख