kavita krishnamurthy dhadakta hai dil [remix] şarkı sözleri
धड़कता है दिल मेरा कहो तो सुनाऊ
सुनूँगी कभी सनम अभी तो मै जाऊ
अरे ऐ क्या कहा तुमने कहा
अरे ऐ वही जो सुना तमने
ये भी कोई वक्त है जनम कही जाने का
मुझे जाने दोगे या शोर मैं मचाऊ
कहो तो बस एक बर बहो में उठाऊ
अरे ऐ ये क्या कहा तुमने
अरे ऐ वही जो सुना तुमने
ये भी कोई वक्त है बाहों में आने का
धड़कता है दिल मेरा कहो तो सुनाऊ
सुनूँगी फिर कभी अभी तो मैं जाऊ
अरे ऐ
अरे ऐ
अरे ऐ
दिल ये दीवाना तेरा मस्ताना
मेरा तो न जोर चले
लेके कई जनम पहुँचोगे
सनम इन बाहो के ठले
दूर नहीं वो दिन भी तेरी बाहों में आने का
जो भी होगा देखूँगी अभी तो मैं जाऊ
धड़कता है दिल मेरा कहो तो सुनाऊ
हा सुनूँगी फिर कभी अभी तो मैं जाऊ
अरे ऐ
अरे ऐ
अरे ऐ