kavita krishnamurthy dilpe qayamat dhaye tumhari chudiyan şarkı sözleri
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रातो को तडपए
तुम्हारी चूड़ियाँ
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रातो को तडपए
तुम्हारी चूड़ियाँ
कांके तो श्रमाये
हुमारी चूड़ियाँ
जब आपस में
टकराए हुमारी चूड़ियाँ
कांके तो श्रमाये
हुमारी चूड़ियाँ
जब आपस में टकराए
हुमारी चूड़ियाँ
मुझे एक पल चैन ना आए
दिल हाथ से निकला जाए
मुझे एक पल चैन ना आए
दिल हाथ से निकला जाए
मेरे दिल में प्यार जगाए
हुमारी चूड़ियाँ
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रातो को तडपए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रात मे तो साई थी
सपने में खोई थी
सपना जब देखा तो
मेरे साथ थे
हाथ लगा सिने पे
दिल के नगिने पे
चूड़ियाँ जो कनकी तो
तुम याद आ गये
रात में तो साई थी
सपने में खोई थी
सपना जब देखा तो
मेरे साथ थे
हाथ लगा सिने पे,
दिल के नगिने पे
चूड़ियाँ जो कनकी तो
तुम याद आ गये
जो हाल तुमहरे दिल का
वो हाल है मेरे दिल हा
मेरे सपने में भी
आए तुम्हारी चूड़ियाँ
कांके तो श्रमाये
हुमारी चूड़ियाँ
जब आपस में टकराए
हुमारी चूड़ियाँ
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रातो को तडपए
तुम्हारी चूड़ियाँ
मुझको है पाना तो
प्यार है निबना
तो आजा लेके बारात
तू मेरे दावरे
बनूँगी मैं दुल्हन
तो निखरेगा जोबन तो
सच हो जाएँगे सपने सारे
मुझको है पाना तो
प्यार हैं निबना
तो आजा लेके बारात
तू मेरे दावरे
बनूँगी मई दुल्हन तो
निखरेगा जोबन तो
सच हो जाएँगे सपने सारे
ह्यूम और ना अब तड़पाव
बस सिने से लग जाओ
ह्यूम और ना अब तड़पाव
बस सिने से लग जाओ
आजओ की हम कंकाए
तुमहरि,चूड़ियाँ
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
रातो को तडपए
तुम्हारी चूड़ियाँ
कांके तो श्रमाये
हुमारी चूड़ियाँ
जब आपस में टकराए
हुमारी चूड़ियाँ
मुझे एक पल चैन ना आए
दिल हाथ से निकला जाए
मुझे एक पल चैन ना आए
दिल हाथ से निकला जाए
मेरे दिल में प्यार जगाए
हुमारी चूड़ियाँ
दिल पे क़यामत ढाए
तुम्हारी चूड़ियाँ
कांके तो श्रमाये
हुमारी चूड़ियाँ