kavita krishnamurthy har pal mere hothon par [jhankar beats] şarkı sözleri
हर पल मेरे होंठो पर
तेरी ही बस कहानी है
हर पल मेरे होठों पर
तेरी ही बस कहानी है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
हर पल मेरे होठों पर
तेरा ही बस फसाना है
हर पल मेरे होठों पर
तेरा ही बस फसाना है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
हर पल मेरे होठों पर
तेरा ही बस फसाना है
नाम तेरा रटते रटते
मै भूल चूका हु अपना नाम
याद तुझे करते रहते है
और नहीं कोई दूजा काम
नाम तेरा रटते रटते
मै भूल चुकी हूँ अपना नाम
याद तुझे करते रहते है
और नहीं कोई दूजा काम
हो हो हो
लोग कहे कि पागलपन की
यही सही निशानी है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवानी है
हर पल मेरे होठों पर
तेरा ही बस फसाना है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
छू कर तुमको कसम उठायी
मेरे दिल की ये धड़कन
तोड़े से कैसे टूटेंगे
ये है रूहों के बंधन
छू कर तुमको कसम उठाये
मेरे दिल की ये धड़कन
तोड़े से कैसे टूटेंगे
ये है रूहों के बंधन
ओ हो हो हो
प्यार के कदमो में हमने
सारा जहाँ झुकाना है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवाना है
हर पल मेरे होंठो पर
तेरी ही बस कहानी है
हर पल मेरे होठों पर
तेरा ही बस फसाना है
कहने वाले कहते है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवानी है
ये कोई प्रेम दीवाना है
ये कोई प्रेम दीवानी है