kavita krishnamurthy jaaneman jaane jaa şarkı sözleri
जानेमन जानेजा सुन मेरी दास्ता
जब से देखा तुझे दिल का है ये समा
न तुझको खबर न मुझको खबर
ये जादू सा क्या हो गया
मेरी नींद भी कही खो गयी
तेरा चैन भी खो गया
जिंदगी की कसम आशिकी की कसम
हर खुशी की कसम हर किसी की कसम
तेरे बिन जो जिए वो बड़ा बेवफा
जानेमन जानेजा सुन मेरी दास्ता
जब से देखा तुझे दिल का है ये समा
पहले नज़रे मिली फिर ये दिल मिल गये
दिल के अंदर कही फूल से खिल गये
ना मैने किया ना तूने किया
मगर प्यार हो ही गया
ना मैने दिया ना तूने दिया
मगर दिल था खो ही गया
जिंदगी की कसम आशिकी की कसम
हर खुशी की कसम हर किसी की कसम
तेरे बिन जो जिए वो बड़ा बेवफा
जानेमन जानेजा सुन मेरी दास्ता
जब से देखा तुझे दिल का है ये समा
मैने वादा किया जान दी दिल दिया
नाम रब का लिया याद तुझको किया
तेरे प्यार मे तेरी याद मे
मेरा हाल ये हो गया
कहा मंजिले कहा रास्ते
तुझे मिलके में खो गया
जिंदगी की कसम आशिकी की कसम
हर खुशी की कसम हर किसी की कसम
तेरे बिन जो जिए वो बड़ा बेवफा
जानेमन जानेजा सुन मेरी दास्ता
जब से देखा तुझे दिल का है ये समा