kavita krishnamurthy jagte hain hum [lofi flip] şarkı sözleri
जागते हैं हम रात रात भर
कर गई तेरी चाहते असर
जागते हैं हम रात रात भर
कर गई तेरी चाहते असर
नन्द खो गई चेन खो गया
क्या करे हमें प्यार हो गया
तुम हो बेखबर नहीं
तुम्हें है कुछ खबर
जागते हैं हम रात रात भर
कर गई तेरी चाहते असर
हाल दिल का जाने जा न कैसे हम कहें
दूर तुमसे दूर तुमसे कैसे हम रहे
हाल दिल का जाने जा न कैसे हम कहें
दूर तुमसे दूर तुमसे कैसे हम रहे
न तुम्हें पता न हम पता
बेवजा हम आरा मजा
बेकरार करने वाली आई
जागते हैं हम रात रात भर
कर गई तेरी चाहते असर
मार डाले न हम
ये बेक़रारीआं
होश में ना आने
देगी ये खुमारीयां
मार डाले न हम
ये बेक़रारीआं
होश में ना आने
देगी ये खुमारीयां
चा रहा सनम प्यार का नशा:
तुम को जाने न हो गया ये क्या
दूर क्यों खादी है पास आ जरा इधारो
जाते हैं हम रात भर
कर गई तेरी चाहते असर
नींद खो गई चेन खो गया
क्या करे हमें प्यार हो गया
तुम हो बेखबर नहीं
तुम्हें है कुछ खबर
जागते हैं हम रात रात भर
कर गई तेरी चाहते असर

