kavita krishnamurthy jeena teri baahon mein şarkı sözleri
जीना तेरी बाहों में
मरना तेरी बाहों में
जीना तेरी बाहों में
मरना तेरी बाहों में
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरी आँखों में डूब
चाहत है खूब
संग तेरे मेरे दीवाने
जीना तेरी बाहों में
मरना तेरी बाहों में
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरी आँखों में डूब
चाहत है खूब
संग तेरे मेरे दीवाने
जीना है मरना
जीना तेरी बाहों में
मरना तेरी बाहों में
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरे दिल में क्या मै जानू
तेरे दिल में क्या तू जाने
आसान नहीं समझना
उलफत के ये फ़साने
मेरे दिल में क्या मै जानू
तेरे दिल में क्या तू जाने
आसान नहीं समजना
उलफत के ये फ़साने
मन के है राह
मुझपे फ़िदा है फिर जाने तू क्यों
सबको बताये मुझसे छुपाए
दिल की ये आरज़ू
चाहत की एक रंगत है
इन प्यार की सदाओं में
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरी आँखों में डूब
चाहत है खूब
संग तेरे मेरे दीवाने
जीना मरना
मुझे ऐसा लग रहा है
कुछ आज हो न जाये
तेरे इश्क़ में मेरा दिल
बेताब हो न जाये
मुझे ऐसा लग रहा है
कुछ आज हो न जाये
तेरे इश्क़ में मेरा दिल
बेताब हो न जाये
ऐसे हसीन लम्हे मिले
तो जीने का है मजा
मुझसे बिछड़ के तुझको
लगेगा है जिंदगी सजा
मरती हु जान मेरी में
तेरी सभी अदाओ पे
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरी आखो में डूब
चाहत है खूब
संग तेरे मेरे दीवाने
जीना मरना
जीना तेरी बाहों में
मरना तेरी बाहों में
लिखी बात ये पढ़ ले
चाहे मेरी निगाहों में
मेरी आंको में डूब
चाहत है खूब
संग तेरे मेरे दीवाने

