Kavita Krishnamurthy

Kaash Kahin Dil Jab Tere Dard Hum To Dil Meri Zindagi Masoom Chehra Mile Tum Se [Sad Songs Mashup]

kavita krishnamurthy kaash kahin dil jab tere dard hum to dil meri zindagi masoom chehra mile tum se [sad songs mashup] şarkı sözleri

ऐ काश कहीं ऐसा होता, के दो दिल होते सीने में इक टूट भी जाता इश्क में तो, इक टूट भी जाता इश्क में तो तकलीफ न होती जीने में तकलीफ न होती जीने में ऐ काश कहीं ऐसा होता, के दो दिल होते सीने में दिल जब से टूट गया कैसे कहें कैसे जीते हैं कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं कभी ज्यादा कभी कम पीते हैं जाने वफ़ा जाने न तू जाने वफ़ा जाने न तू ज़ख्मों को हम कैसे सीते हैं कैसे तेरे बिना हम जीते हैं तेरे दर्द से दिल आबाद रहा तेरे दर्द से दिल आबाद रहा कुछ भूल गए कुछ याद रहा कुछ याद रहा तेरे दर्द से दिल आबाद रहा कुछ भूल गए कुछ याद रहा कुछ याद रहा हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे तेरी याद में पागल पल पल रोता है बिन तेरे ना जागे ये ना सोता है अक्सर तन्हाई में तुझे पुकारे ना ज़ोर दिल पे चले हारे हारे हारे हम तो दिल से हारे मेरी ज़िन्दगी एक प्यास मेरी ज़िन्दगी एक प्यास क्या नसीब मैंने पाया सब पाके सब गवाया क्या नसीब मैंने पाया सब पाके सब गवाया कुछ नहीं मेरे पास ओ मेरी ज़िन्दगी एक प्यास मेरी ज़िन्दगी एक प्यास मासूम चेहरा निगाहें फरेबी लबों पे हसीं और दिल में दग़ा है मिले दोस्त जिसको यहाँ तेरे जैसा मिले दोस्त जिसको यहाँ तेरे जैसा उसे दुश्मनों की ज़रुरत है क्या है मासूम चेहरा निगाहें फरेबी लबों पे हसनी और दिल में दग़ा है (आ आ) मिलें तुम से बिछड़ के हम मेरे साजन दुआ करना मिलें तुम से बिछड़ के हम मेरे साजन दुआ करना सहें हँस के तुम्हारे ग़म सहें हँस के तुम्हारे ग़म मेरे साजन दुआ करना आ आ आ मिलें तुम से बिछड़ के हम मेरे साजन दुआ करना लाला ला ला ला ला लाला ला ला ला ला लाला ला ला ला ला
Sanatçı: Kavita Krishnamurthy
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 5:05
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Kavita Krishnamurthy hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı