kavita krishnamurthy kori gagariya mitha paani şarkı sözleri
कोरी गगरिया मीठा पानी
इसमें मिला दी मैंने अपनी जवानी
प्यास लगे तो पी के देखले
प्यास लगे तो पी के देखले
इन बाहों में जी के देखले हा
कोरी गगरिया मीठा पानी
इसमें मिला दी मैंने अपनी जवानी
प्यास लगे तो पी के देखले
इन बाहों में जी के देखले हा
कोरी गगरिया मीठा पानी
काहे को देखे ऐसे जिया घबराये
इक साँस आये मेरी एक साँस जाये
काहे को देखे ऐसे जिया घबराये
इक साँस आये मेरी एक साँस जाये
यारी तुझसे आज करुंगी
तेरे दिल पर राज करुँगी
रोज तेरा दीदार करुँगी
तुझसे लिपट कर प्यार करुँगी
तू ही तो है मेरा बालमा आय आय आय
कोरी गगरिया मीठा पानी
इसमें मिला दी मैंने अपनी जवानी
प्यास लगे तो पी के देखले
इन बहो में जी के देखले हा
कोरी गगरिया मीठा पानी
प्यार में तेरे मैं तो ढल गयी सैय्याँ
ठंडी हवा से जल गयी सैय्याँ
प्यार में तेरे मैं तो ढल गयी सैय्याँ
ठंडी हवा से जल गयी सैय्याँ
अब मैं तेरे साथ रहूंगी
प्यार तुझे दिन रात करुँगी
प्यारी प्यारी बात करुँगी
प्यार की मैं बरसात करुँगी
तू ही तो है मेरा बालमा आय आय आय
कोरी गगरिया मीठा पानी
इसमें मिला दी मैंने अपनी जवानी
प्यास लगे तो पी के देखले
इन बहो में जी के देखले हा
कोरी गगरिया मीठा पानी