kavita krishnamurthy machli paani bina şarkı sözleri
मच्हली पानी बिना तो जी नही सकती
औरत ज़ेवर बिना भी रह नही सकती
मच्हली पानी बिना तो जी नही सकती
औरत ज़ेवर बिना भी रह नही सकती
दिल आया किसी पे तो दुनिया से च्छुपाना क्यूँ
मई प्यार करूँ वो जाने मेरा रोमीयो
मच्हली पानी बिना तो जी नही सकती
औरत ज़ेवर बिना भी रह नही सकती
मान मेरा झूम उठा
जब से मिला है प्यार तेरा
नींद गयी चैन गया
जब से मिला दिलदार मेरा
आई है रागिन राते
गर्म हो गयी साँसे
आँखो से आँखे मिलौंगी
चाहत जगौंगी मई
मच्हली पानी बिना तो जी नही सकती
औरत ज़ेवर बिना भी रह नही सकती
दिल भी तेरा जान भी तेरी
तू मेरा सासार पिया
जीने का आया मज़ा
जब से तूने प्यार किया
हस्ती मिटा दूँगी तुझ पे
छ्चाया है तू मेरे दिल पे
यौवन की सारी बहारे
भी तुझपे लुतौँगी मई
मच्हली पानी बिना तो जी नही सकती
औरत ज़ेवर बिना भी रह नही सकती
दिल आया किसी पे तो दुनिया से च्छुपाना क्यूँ
मई प्यार करूँ वो जाने मेरा रोमीयो.