kavita krishnamurthy main ek pyaasi kali şarkı sözleri
मैं एक प्यासी खाली गागर
वो एक जल थल गहरा सागर
गागर मे सागर ना समाया
मैंने केसा धोखा खाया
मैं केसी दीवानी, बन गई प्रेम कहानी
मैं केसी दीवानी, बन गई प्रेम कहानी
प्रेम कहानी, बन गई प्रेम कहानी
ये आहट ये दस्तक कैसी
दिल के अंदर धक धक कैसी
ये आहट ये दस्तक कैसी
दिल के अंदर धक धक कैसी
और हे कोई या वो आया
मुश्किल से था जिसे भुलाया
आई याद पुरानी
बन गई प्रेम कहानी
प्रेम कहानी, बन गई प्रेम कहानी
नाचूँ ना तो और करूं क्या
रोऊँ ना तो और करूं क्या
दर्पन से शरमाने वाली
बन गई नाचने गाने वाली
अपनी प्रेम कहानी
ये मेरी प्रेम कहानी
प्रेम कहानी ये मेरी प्रेम कहानी