kavita krishnamurthy meri payal bole şarkı sözleri
मेरी पायल बोले छम
छम छम छम छम
यूं आंखें नी
छेदी है सरगम
मेरी चाहों के
सनम सनम सनम
तू ऐसा के जैसे है शबनम
चुना तुझे मुश्किल पाना
तुझे मुश्किल प्रियं प्रियम
मेरी पायल बोले छम
छम छम छम छम
यूं आंखें नी
छेदी है सरगम
दिल तेरा हो गया
तू कहां खो गया
दिल तेरा हो गया
तू कहां खो गया
निंदें उडाक
जादू जगाके
तन मन में मीठी
सी अग्नि लगा के
तू अगर मिला नहीं जीएंगे
तेरे बिन ना हम ओह ना हम
मेरी पायल बोले छम छम
छम छम छम
यूं आंखें नी
छेदी है सरगम
बादल बादल जाएंगे
मिलके तुझसे आयेंगे
प्रीत का गीत सुनेंगे
धड़कन धड़कन गायेंगे
प्रीतम तेरे लिए तोड दिए मैंने
पिया दुनिया की नियम नियम
तेरे लिए कितनी बार लिया
धरती पे जनम जन्म
मेरी पायल बोले छम छम
छम छम छम छम
यूं आंखें ने छेदी है सरगम
मेरी चाहों के
सनम सनम सनम
तू ऐसा के जैसे है शबनम
चुना तुझे मुश्किल पाना
तुझे मुश्किल प्रियं प्रियम
मेरी पायल बोले छम
छम छम छम छम
यूं आंखें ने छेदी है
सरगम सा धा पा गा रे सा रे गा
मेरी चाहों के
सनम सनम सनम
तू ऐसा के जैसे है शबनम