kavita krishnamurthy mumbai chi pori şarkı sözleri
मुंबई ची पोरी (नही नही)
मुंबई ची पोरी (नही नही)
दिल्ली की छोरी (नही नही)
तुम इस लड़की को देखते हो
तुम इस लड़की को जानते हो
ये कौन हैं तुम बतलाओ तो
क्या तुम इसको पहचानते हो
रूसी जापानी (नही नही)
पागल दीवानी (नही नही)
मुंबई ची पोरी (नही नही)
दिल्ली की छ्होरी (नही नही)
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
कोयल की जैसी गाती हैं
हिरानी जैसी बलखाती हैं
सरगम के मेले लगते हैं
कैसे पायल छँकाती हैं
अरे ओ अरे ओ अरे ओ ओ ओ
अरे ओ अरे ओ अरे ओ ओ ओ
बागो की तितली (नही नही)
हो बागो की तितली (नही नही)
बादल की बिजली (नही नही)
तुम इस लड़की को देखते हो
तुम इस लड़की को जानते हो
ये कौन हैं तुम बतलाओ तो
क्या तुम इसको पहचानते हो
रूसी जापानी (नही नही)
पागल दीवानी (नही नही)
मुंबई ची पोरी (नही नही)
दिल्ली की छोरी (नही नही)
ला ला ला ला ला ला ला
जब सर से दुपट्टा ढलता हैं
दिल दीवानो का मचलता हैं
छू के इसके गोरे तन को
मौसम भी रंग बदलता हैं
अरे ओ अरे ओ अरे ओ ओ ओ
अरे ओ अरे ओ अरे ओ ओ ओ
रेशम की डोरी (नही नही)
रेशम की डोरी (नही नही)
मदमस्त चकोरी (नही नही)
तुम इस लड़की को देखते हो
तुम इस लड़की को जानते हो
ये कौन हैं तुम बतलाओ तो
क्या तुम इसको पहचानते हो
रूसी जापानी (नही नही)
पागल दीवानी (नही नही)
मुंबई ची पोरी (नही नही)
दिल्ली की छोरी (नही नही)