kavita krishnamurthy nazron ne teri şarkı sözleri
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल
यह दीवाना दिल कहाँ है
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल
यह दीवाना दिल कहाँ है
तेरा दिल हम चुरा ले गये
दिल बन के हम आगाय
तेरा दिल हम चुरा
ले गये दीवाने
क्या जाने तू दीवानगी मेरी
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल
यह दीवाना दिल कहाँ है
दिल तो चुराया तुमने हमारा
इस दिल का तुम क्या करोगे
हुँने भी देखो ऐसा किया जो
फिर तुम भी आहें भरोगे
देखो इससे ना शरारत
कहो दिल की ज़रूरत कहो
देखो इससे ना शरारत
कहो आजओ बाहों
में छाने दो यह बेखुधी
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल
यह दीवाना दिल कहाँ है
जब से मिले तुम ऐसे खिले हम
फूलों की नींदे की उड़ी है
रिश्ता यह कैसा सासों से सासें
धड़कन से धड़कन जुड़ी है
अभी मिलके ना होगे जुदा
वादा यह वादा रहा
अभी मिलके ना होगे जुदा
जीना है मारना है
मुझे राहो में प्यार के
नज़रों ने तेरी जब दिल को छुआ
सीने से गया मेरा दिल
यह दीवाना दिल कहाँ है
तेरा दिल हम चुरा ले गये
दिल बन के हम आगे
तेरा दिल हम चुरा ले गये दीवान
क्या जाने तू दीवानगी मेरी
दीवानी क्या जाने तू दीवानगी मेरी