kavita krishnamurthy o dilruba şarkı sözleri
ओ दिलरुबा हमसे आँख तो मिला (हे )
दिल देने की तेरी मर्ज़ी हैं क्या (हे )
कदमो में सर झुका देंगे हम
आज हमसे बोलो क्या प्यार करोगी
मैं बिजली बिजली जिसे चाहे जला दू
मैं तितली तितली जिसे चाहे नाचा दू
हर जगह है मेरे चरचे
मेरे हैं अफ़साने
मेरे प्यार की आग में जल गये
कितने ही परवाने
अरे जानी छूना ना तू जाएगा जान से
अरे मैं बिजली बिजली जिसे चाहे जला दू
मैं शमा हुसन की
मेरा आशिक जमाना
दूर से देखो
तुम पास मेरे ना आना
मैं शमा हुसन की
मेरा आशिक जमाना
दूर से देखो
तुम पास मेरे ना आना
प्यार मोहब्बत मैं
क्या जानू मैं हूँ एक चिंगारी
सोच समझ के मुझसे
करना देखो लोगो यारी
अरे जानी छूना ना
तू जाएगा जान से
अरे मैं बिजली बिजली
जिसे चाहे जला दू
लखो में एक हूँ
मैं वो कातिल हसीना
जो मिला ले नज़र
भूले मुझको कभी ना
अरे लखो में एक हूँ
मैं वो कातिल हसीना
जो मिला ले नज़र
भूले मुझको कभी ना
जिसको कर दून एक इशारा
वो मेरा हो जाए
सारी दुनिया छोड़ के
मेरे पिच्चे पिच्चे आए
अरे जानी छूना ना
तू जाएगा जान से
हो मैं बिजली बिजली
जिसे चाहे जला दू
हर जगह है मेरे चर्चा
मेरे है अफ़साने
मेरे प्यार की आग में
जल गये कितने ही परवाने
अरे जानी छूना ना
तू जाएगा जान से
अरे मैं बिजली बिजली
जिसे चाहे जला दू