kavita krishnamurthy palkon ke tale şarkı sözleri

पलकों के तले जो सपने पाले जानम वो सपने तो सच हो गये पलकों के तले जो सपने पाले जानम वो सपने तो सच हो गये यह हुआ है जो वो होना ही था हमारा तुमको तो होना ही था यह हुआ है जो वो होना ही था हमारा तुमको तो होना ही था जानेजाँ जेया जानेजाँ दिल की राहों में, तेरी बाहों में आए हम तो जानम, हम खो गये दिल की राहों में, तेरी बाहों में आए हम तो जानम, हम खो गये यह हुआ है जो वो होना ही था तुम्हारा हुमको तो होना ही था यह हुआ है जो वो होना ही था तुम्हारा हुमको तो होना ही था जानेजाँ जेया जानेजाँ यह आसमान है की तूने लहराया है नीला आँचल हो..धरती हँसी है की तूने च्चांकाई है अपनी पायल तेरे प्यार के यह बादल घने बरसे तो दिल के सौ गुम धो गये यह हुआ है जो वो होना ही था हमारा तुमको तो होना ही था यह हुआ है जो वो होना ही था तुम्हारा हुमको तो होना ही था जानेजाँ जेया जानेजाँ रेशम सी हैं नर्म राहें छ्चाएँ हैं फूलों के साए हो..ऐसी नशीली फ़िज़ा में दिल क्यों बहक ही ना जाए देखो यह नशा है बढ़ने लगा जानेमन जानेमन हम तो गये यह हुआ है जो वो होना ही था तुम्हारा हुमको तो होना ही था यह हुआ है जो वो होना ही था हमारा तुमको तो होना ही था जानेजाँ जेया जानेजाँ साँसों में बसने लगी है तेरी कुँवारी सी खुश्बू हो..मार जाऊंगी शर्म से मैं मुझको ना देख इस तरह तू पास आओ सनम, हो तुमको है कसम आओ भी, जाओ भी, हम सो गये जेया जानेजाँ, जेया जानेजाँ.
Sanatçı: Kavita Krishnamurthy
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 9:32
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Kavita Krishnamurthy hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı