kavita krishnamurthy pinkey meri jaan hai şarkı sözleri
A B C, A B C तू कहाँ गयी थी
मास्टर जी मर गये
मैं रोने गयी थी हा हा
मैं तुमसे गुस्सा हूँ
हटो मैं तुमसे
बात नही करती
पिंकी मेरी जान है
पॅपा का अरमान हैं
पिंकी मेरी जान है
पॅपा का अरमान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं हो ऊ
पिंकी मेरी जान है
मॅमी का अरमान हैं
पिंकी मेरी जान है
मॅमी का अरमान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
पिंकी पिंकी पिंकी
मैं ना बोलूँगी
हुँने तो एक गुड़िया
झूले में रख दी थी
हुँने तो एक गुड़िया
झूले में रख दी थी
ये तो हस्ती भी हैं
देखो देखो कैसी
हाय बाप उड़ती भी हैं
ये परी या इंसान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
पिंकी मेरी जान है
मॅमी का अरमान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
आ मेरे काँधे पे
तुझे दिल्ली दिखा ला दूँ
आ मेरे काँधे पे
तुझे दिल्ली दिखा ला दूँ
इन्न हाथों पे लेके
बादल पे बिता ला दूँ
फिर देखो वो चीन हैं
फिर देखो जापान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
पिंकी मेरी जान है
पॅपा का अरमान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
पॅपा मॅमी ने
दिल एक दुझे से बाँधा
पॅपा मॅमी ने
दिल एक दुझे से बाँधा
पर देखूं इन्न में
चाहें मुझको ज़्यादा
चाहें मुझको ज़्यादा
बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो बोलो
हम दोनो का दिल और जान
तुझ पर से कुर्बान हैं
पिंकी रानी मेरे तुम्हारे
प्यार की पहचान हैं
पॅपा मेरी जान हैं
मॅमी मेरी जान हैं
पिंकी रानी हम दोनो के
प्यार की पहचान हैं
पिंकी रानी हम दोनो के
प्यार की पहचान हैं
पिंकी रानी हम दोनो के
प्यार की पहचान हैं