kavita krishnamurthy rim jhim rim jhim [retro chill mix] şarkı sözleri
रिमझिम रिमझिम
रूंझूम रूंझूम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
चलते हैं,चलते हैं
बजता है जल्तरंग टील की छत पे जब
मोतियों जैसा जल बरसे
बूँदों की ये झड़ी लाई है वो घड़ी
जिसके लिए हम तरसे
हो हो हो बजता है जल्तरंग टील की छत पे जब
मोतियों जैसा जल बरसे
बूँदों की ये झड़ी लाई है वो घड़ी
जिसके लिए हम तरसे
हा हा हा रिमझिम रिमझिम
रूंझूम रूंझूम
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं चलते हैं
बादल की चादरें
ओढ़े हैं वादियाँ
सारी दिशायें सोई हैं
सपनों के गाओं में
भीगी सी छाओ में
दो आत्मायें खोई हैं
हो बादल की चादरें
ओढ़े हैं वादियाँ
सारी दिशायें सोई हैं
सपनों के गाओं में
भीगी सी छाओ में
दो आत्मायें खोई हैं
रिमझिम रिमझिम, ला ला
रूंझूम रूंझूम, ला ला
भीगी भीगी रुत में, हा हा
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं चलते हैं
आई हैं देखने झीलों के आईने
बालों को खोले घटायें
राह है धुआँ धुआँ
जाएँगे हम कहाँ
आओ यहीं रह जायें
हो ओ आई हैं देखने झीलों के आईने
बालों को खोले घटायें
राह है धुआँ धुआँ
जाएँगे हम कहाँ
आओ यहीं रह जायें
रिमझिम रिमझिम रिमझिम
रूंझूम रूंझूम रूंझूम
भीगी भीगी रुत में
हे हे तुम हम हम तुम
हो चलते हैं चलते हैं
रिमझिम रिमझिम
रिमझिम रिमझिम
रूंझूम रूंझूम
रूंझूम रूंझूम
भीगी भीगी रुत में
भीगी भीगी रुत में
तुम हम हम तुम
हो चलते हैं चलते हैं