kavita krishnamurthy roothona jane tamana şarkı sözleri
रूठो ना जाने तमन्ना रूठेगी हमसे बहार
मैंने तुझे दिल दिया है करले मेरा ऐतबार
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
रूठो ना जाने तमन्ना रूठेगी हमसे बाहर
मैंने तुझे दिल दिया है करले मेरा ऐतबार
प्यार में जिद ना करो अपनी हद में रहो
प्यार में जिद ना करो अपनी हद में रहो
जाओ ना बातें बनाओ तुम्हों बड़े होशियार
झूठा है वादा तुम्हारा कब तक करूँ इंतज़ार
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
गुस्से में देखो होने लगे हैं ये गाल गुलाबी
डर है ना मुझको कर दे दीवाना
तेरी ये बातें शराबी
छोड़ो भी अब मान जाओ अच्छी नहीं टकरार
जाओ ना बातें बनाओ तुम्हों बड़े होशियार
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
प्यार में ज़िद ना करो
अपनी हद में रहो
जाने दो मुझको, रास्ता ना रोको
अब श्याम होने लगी है
मौसम सुहाना, दिल है दीवाना
बेताबी बढ़ने लगी है
छाने लगा धीरे-धीरे
तेरी वफ़ा का ख़ुमार
मैंने तुझे दिल दिया है
करले मेरा ऐतबार
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
प्यार में ज़िद ना करो
अपनी हद में रहो
ना कुछ कहो तुम, ना कुछ कहूँ मैं
आँखों को करने दो बातें
छुप-छुप के बोलो, होती रहेंगी
जब तक ये मुलाकातें
हो आएगी रुत ये मिलन की
एक ज़रा इंतज़ार
जाओ ना बातें बनाओ
तुम्हों बड़े होशियार
प्यार में हा हा कहो
प्यार में ना ना कहो
प्यार में ज़िद ना करो
अपनी हद में रहो
रूठो ना जाने तमन्ना
रूठेगी हमसे बाहर
जाओ ना बातें बनाओ
तुम्हों बड़े होशियार
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ