kavita krishnamurthy saat sau khidki şarkı sözleri
जब से मैने तुझ को देखा हो
हो जब से मैने तुझ को देखा किसी और को ना देखा
तेरे जैसा कोई जाने जाना हो हो
तेरे सदके जाऊ तुझ पे जान मैं लुटाऊ
छोड़ भी दे मुझे तड़पाना
जाना मेरे जाना मुझको छोड़के ना जाना
मैं तेरी रानी तू मेरा राजा
जाना मेरे जाना मुझको छोड़ के ना जाना
मैं तेरी रानी तू मेरा राजा
सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
दिल में तू आजा आ आ आ
दिल में तू आजा मुझपे समां जा
सात सौ खिड़की है
अरे सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
तेरे हवाले दिलो जान कर दू
होय तेरे हवाले दिलो जान कर दू
यह हुस्न तुझ पे मैं कुर्बान करदु
भूलेगा ना तू कभी यार जानी
दूँगी तुझे आज ऐसी निशानी
आके मुझे तू गले से लगा जा
ओ हो आके मुझे तू गले से लगा जा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
कातिल समा क्या सुहानी घड़ी हैं
कातिल समा क्या सुहानी घड़ी हैं
बेताब धड़कन हैं मुश्किल बढ़ी हैं
तेरे सिवा मेरा कोई नहीं हैं
आएगा तू मुझको पूरा यकीन हैं
सांसो में बस जा नज़र में समा जा
अरे सांसो में बस जा नज़र में समा जा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
दिल में तू आजा आ आ आ आ
दिल में तू आजा मुझ में समा जा
सात सौ खिड़की है
अरे सात सौ खिड़की है नौ सो दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा
सात सौ खिड़की है नौ सौ दरवाज़ा
जहाँ से चाहें मेरे दिल में तू आजा