kavita krishnamurthy sharm aane lagee şarkı sözleri
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
बेवजह यूं ही मैं मुस्कुराने लगी
बेवजह यूं ही मैं मुस्कुराने लगी
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
लंबी हो गई छोटी हो मेरा जोबन महका
नैन हुए कजरे मतवाला मन बहका
बदली चल मेरी बदला रंग मेरा
रूप की धूप खिली निखरा अंग मेरा
चुपके आ गई जवानी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
माना दिल का कहना
ओ पहना लाज का गहना
मैं बागों की तितली
घूंघटा ओढ़ के निकली
मैं तो बेचैन हुई
जब से आंख लड़ी
मेरे भी होश उड़े
जब से बात बढ़ी
दुनिया लगती सुहानी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
बेवजह यूं ही मैं मुस्कुराने लगी
बेवजह यूं ही मैं मुस्कुराने लगी
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
हाय मुझको अचानक ये क्या हो गया
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी
शरम आने लगी