kavita krishnamurthy tere bina o mere sanam [jhankar] şarkı sözleri
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
ये दिल जाने जाना माने नही दीवाना तेरी कसम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
ये दिल जाने जाना माने नही दीवाना तेरी कसम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
आजा मे कब से आखे लगाए
राहों मे बैठी पलके बिछाए
ऐसा ना होगा की तू पुकारे
और हम ना आए चाहत के मारे
आए हो जाने जाना तो फिर नही जाना मेरी कसम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
हो तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
अब तो लगी को तू ही बुझाए
लग जा गले से तो चैन आए
ऐसे सिमट जाऊ बाहों मे तेरी
घुल जाए साँसे सांसो मे तेरी
जमाने से छुपलू मे दिल मे बसा लू तुझको सनम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
ये दिल जाने जाना माने नही दीवाना तेरी कसम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
तेरे बिना ओ मेरे सनम रह ना सकेंगे हम
ये दिल जाने जाना माने नही दीवाना तेरी कसम
हम्म म्म हा हा ला ला ला ला ला
हम्म म्म म्म म्म