kavita krishnamurthy wada karo dil se şarkı sözleri
वादा करो दिल से कभी दूर नही जाओगे तुम
वादा करो दिल से कभी दूर नही जाओगे तुम
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
मेरे सनम अब ना कभी मुझको आजमाओगे तुम
मेरे सनम अब ना कभी मुझको आजमाओगे तुम
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
हर पल तुम्हे मेरी चूड़ी बुलाए
यू ना मुझे देखो बिंदिया लज़ाए
मुझे तुम इन आँखो का काजल बना लो
लिपटा रहु तन से आँचल बना लो
घड़ी घड़ी रोज़ रोज़ ऐसे ना सताओगे तुम
हो घड़ी घड़ी रोज़ रोज़ ऐसे ना सताओगे तुम
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
सारे जमाने से तुझको छुपाऊ
आजा निगाहो मे तुमको बिठाऊ
पल्को तले मे भी जीवन बिताऊ
चाहत मे दुनिया को अब भूल जाऊ
मेरे सिवा ख्वाब किसी का भी ना सजाओगे तुम
मेरे सिवा ख्वाब किसी का भी ना सजाओगे तुम
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
वादा करो दिल से कभी दूर नही जाओगे तुम
हो मेरे सनम अब ना कभी मुझको आजमाओगे तुम
हा तो ये कसम खाओ, अब तो तुम कसम खाओ
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ
हा तो ये कसम खाओ, हा तो तुम कसम खाओ