kavita krishnamurthy yaar mein india chala şarkı sözleri
मेरे यारो ख़त आया है घर जल्दी मुझे बुलाया है
मेरे यारो ख़त आया है घर जल्दी मुझे बुलाया है
पीपल की ठंडी छाँव में एक लड़की मेरे गाँव में
कार्ति है मेरा इंतजार यार में इंडिया चला
यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला
यार में इंडिया चला
खत में लिखा है आजा कुछ काम पड़ गया है
लेकिन नहीं लिखा जो है वो मैंने पद लिया
हे भगवान वह पागल है, ओह छडे यार तू आ जाएगा बोल
लोगो से खबर ये सुन ली है
मेरी मां ने लड़की चुन ली है ओह no
लोगो से खबर ये सुन ली है
मेरी मां ने लड़की चुन ली है
लड़की ने भी हां कर दी है
मत पोचो मेरी क्या मर्जी है
मैं कबसे हूं तैय्यार यार में इंडिया चला
यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला
यार में इंडिया चला
काजल लगा रहा है बिंदिया लगा रही है
काजल लगा रहा है बिंदिया लगा रही है
है कितनी दूर लेकिन जैसी है चुरा रही है
निंदिया चुरा रही है नीदिया चुरा रही है
नींदिया चुरा रही है
रांझे की हीर के जैसी है गुप्तप तस्वीर के जैसी है
ना मैंने उसे देखा है ना उसे मुझे देखा है
बिन देखे हो गया प्यार यार में इंडिया चला
यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला
ओह देश को जाने वाले तू एक काम करना
ओह देश को जाने वाले तू एक काम करना
परदेसन का जा कर सब को सलाम करना
ये गीत जो तूने गया है कुछ याद हमें भी आया है
दिल चाहे हम ही घर जाए परदेस में ही ना मर जाए
जीवन का क्या ऐतबार यार तू इंडिया चला
यार तू इंडिया चला यार तू इंडिया चला यार तू इंडिया चला
यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला यार में इंडिया चला