kavita krishnamurthy yeh zindagi ka safar [gumraah] şarkı sözleri
यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र
ला लला ला
ला लला ला
ला लला ला
ला लला ला
मैंने तुम्हे छू लिया मंजिल मुझे मिल गयी
मैंने तुम्हे छू लिया मंजिल मुझे मिल गयी
तन्हाईया मिट गई महफ़िल मुझे मिल गयी
दिल में तेरे बस गयी मैं ये जहाँ छोड़ कर
तुम राह में मिल गए
हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र
बेचैन करते रहो बेताब होते रहो
बेचैन करते रहो बेताब होते रहो
कुछ हाल मेरा सुनो कुछ हाल अपना कहो
कुछ कहना सुनना नहीं
दिल को है दिल की खबर
यह ज़िंदगी का सफ़र मुश्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र
बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहा
बस फूल ही फूल है बिखरे यहाँ से वहा
देखो ये कितना हसीन ये ख़ूबसूरत है
तुम हो मेरे सामने आता नहीं कुछ नजर
यह ज़िंदगी का सफ़र मुस्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र मुस्किल बड़ा था मगर
तुम राह में मिल गए हम बन गए हमसफ़र
यह ज़िंदगी का सफ़र (यह ज़िंदगी का सफ़र)
यह ज़िंदगी का सफ़र (यह ज़िंदगी का सफ़र)