kavita murti dil ki nazar se [live performance] şarkı sözleri
गाइये हमारे गाने और भेजिए Saregama.com/open stage पर
दिल की नज़र से नज़रों की दिल से
ये बात क्या है ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
सिने से उठकर होठों पे आया
ये गीत कैसा ये राग क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नज़र से नज़रों की दिल से
ये बात क्या है ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नज़र से
क्यों बेखबर
यूँ खिंचीसी चली जा रही मैं
ये कौनसे बन्धनों में बंधी जा रही मैं
क्यों बेखबर
यूँ खिंचीसी चली जा रही मैं
ये कौनसे बन्धनों में बंधी जा रही मैं
कुछ मिल रहा है कुछ खो रहा है
ये बात क्या है ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नजर से
हम खो चले
चाँद है या कोई जादूगर है
या मदभरी ये तुम्हारी नज़र का असर है
हम खो चले
चाँद है या कोई जादूगर है
या मदभरी ये तुम्हारी नज़र का असर है
सब कुछ हमारा अब है तुम्हारा
ये बात क्या है ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नज़र से नज़रों की दिल से
ये बात क्या है ये राज़ क्या है
कोई हमें बता दे
दिल की नज़र से

