kay singh delhi ki ladki şarkı sözleri
देल्ही की चोरियों की बात ही अलग
बाकी सब करें try तेरी class हे आलग
लोंडे चाहें पाना तेरी एक झलक
टीन बार तुझे बोला एक बार तो पलट
मा कसम मैनउ सोना लागे scene baby
I know बातें मेरी थोड़ी थोड़ी mean baby
Don't mind तेरी tight हो गयी Jean baby, yeah
प्यार सच्चा ना मैं gold digger
वैसे पैसे वैसे वाली तो कमी ना कोई
सब फीका लगे देख जब तेरा figure
Body तेरी पूरी shine करे
तुझे घुरे तो बाकी के लोंडे mind करें
रंग ऐसा जैसे चक्की आटा, grind करे
एते सब नू पत्ता, तेरे घर दा पता
तेरे उत्ते हों लगा पर्चा बड़ा
काइट मुंडे किल तुम शेर दे बड़े
था था था था
Afghan की अफ़ीम जैसी
ना ना बंदी तू मनाली की क्रीम जैसी
मुझे आती ना पसंद कोई ऐसी वैसे
क्यूंकी मम्मी माँगे लड़की बिल्कुल तेरे जैसी
तू जो बोले तो मैं बाकियों को डिस करूँ
वैसे ऐसे तो मैं किसी की भी सुनता नही
पर तू जहा बोले वहाँ तुझे किस करूँ
एते सूब नू पत्ता, तेरे घर दा पता
काइट मुंडे किल तू शेर दे बड़े
जदून अखियाँ चों गोली मारे
था था था था
चल साथ मेरे सीन क्या है
चाँद तारों की तो बात देख करता नही.
शॉपिंग जितनी भी पैसों की कमी ही ना है
तुझे घर से उठा लूँगा
गली के गुणडो से भी बेबी मैं तुझे बचा लूँगा
खाने पीने का हूँ वैसे तो शौकीन बड़े
एते सब नू पत्ता, तेरे घर दा पता
तेरे उत्ते हों लगा पर्चा बड़ा
काइट मुंडे किल तुम शेर दे बड़े
था था था था

