kayden sharma dheere dheere şarkı sözleri
जो भी बोला था मैं करके दिखा रहा ब्रॉ
सही में मिल रहा फेम में ऐसी नई बता रहा ब्रॉ
घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा
क्योंकि फैंस सेल्फी लेने सीधा अंग पे चढ़ जा रहा ब्रॉ
मज़ा आ रहा किसी की ज़रूरत इच नहीं है
मुन्ना भाई मैं शहर का बट कोई सर्किट नहीं है
जो लोग अब भी बोल रहे कि उन कैडेन को नहीं जानता
शायद वो गरीबों के पास इंटरनेट नहीं है
ऐसा डीएम'आन खोले तो खाली फैंस ही फैंस
कैडेन का माइंड मतलब प्लान्स ही प्लान्स
महंगी महंगी ड्रिप - I don't give a damn
शर्मा जी सरनेम ये खुद इच एक ब्रांड
पहले रैप नहीं कर सकता था बीट के हिसाब से
अब बीट को चलाता हूँ मैं मेरे हिसाब से
सेमेस्टर के क्वेश्चन पेपर के पीछे मैं गाने लिख रहा
कल जो आंखों में था अब आंखों के सामने दिख रहा देख
सपने सच होते है
सपने सच होते है
धीरे धीरे धीरे धीरे आ रहा है बेटा
धीरे धीरे धीरे मेरा टाइम आ रहा बेटा
आ गया बस रास्ते में पहुंचने वाला है
ध्यान से तू देख ना वो हाथ भी हिला रहा है
धीरे धीरे धीरे धीरे आ रहा है बेटा
धीरे धीरे धीरे मेरा टाइम आ रहा बेटा
आ गया बस रास्ते में पहुंचने वाला है
ध्यान से तू देख ना वो हाथ भी हिला रहा है
आत्मविश्वास इतना है, कि डर को भी डरा देता हूँ
मेरेसे जीतने की उम्मीद भी ना को रख
मैं ज़िंदगी से बैटल करके किस्मत को भी हरा देता हूँ
चश्मा लगा मुझको 8 साल की उम्र में
पर दुनिया देखी मुझको 16 साल की उम्र में
प्यार करते रह जाते दिल वाले
और दुल्हनिया ले जाते दिमाग वाले
तो तेरा अच्छा दिल तेरी शर्ट के जैब में रख
आर्टिस्ट के साथ थोड़ा शाणा भी बन
जिधर तुझे लगेगा कि damn bro
What a nice guy
बस वहां पे संभाल के चल
भूख का मतलब भिखारी से पूछ
प्यास का मतलब कुँवारी से पूछ
पैसे का मतलब मवाली से पूछ और
धोखे का मतलब अनाड़ी से पूछ
मंजिल का मतलब सवारी से पूछ
मैदान का मतलब खिलाड़ी से पूछ
किस्मत का मतलब जुआरी से पूछ
गिर के उठने का मतलब हमारे से पूछ
धीरे धीरे धीरे धीरे आ रहा है बेटा
धीरे धीरे धीरे मेरा टाइम आ रहा बेटा
आ गया बस रास्ते में पहुंचने वाला है
ध्यान से तू देख ना वो हाथ भी हिला रहा है
धीरे धीरे धीरे धीरे आ रहा है बेटा
धीरे धीरे धीरे मेरा टाइम आ रहा बेटा
आ गया बस रास्ते में पहुंचने वाला है
ध्यान से तू देख ना वो हाथ भी हिला रहा है
देख लेंगे लास्ट तक टिकेंगे कौन
I was born to influence तो दिखेंगे कौन
अम्मा कसम खाके बोल रहा कोई भी नहीं है आइडल मेरा
सब जाने बुक्स पढ़ेंगे तो लिखेंगे कौन
पैसों के लिए मैं खुद को करती नहीं चेंज
कंपनियों को करना पड़ता प्रोटोकॉल चेंज
जितनी स्लिम मेरी बॉडी उतनी मोटी करती डील
कुप्पा पैसा कमाती फिर रखती नहीं चेंज
फिर भी होती नहीं चेंज क्यों कि वोईच मेरा धर्म
तुड़ी मेरा दिल मैं तोड़ा तेरा भरम तेरे
मां बाप की उम्मीदों से नीचे तेरे करम
मेरे मां बाप की उम्मीदों से ऊपर मेरे करम
That's the difference between u and me
लाइफ में नहीं थी clarity अब ज़रा भी confusion नहीं
तु छोड़ के गई बोलके कि मेरा कुछ भी future नहीं
अब मेरे present के जैसा किसी का भी future नहीं
अपने को भी लगा था कि सिक्का अपना खोटा था
आज भी याद है कैसा मेरे गले को मैं घोटा था
Vision सबसे ऊपर जैसे bob's भाई की scale
छोटा तो मैं तब नहीं सोचता था जब मैं छोटा था