kayden sharma you are mine şarkı sözleri
कोई मिल गया फरिश्ता जब की सोचा भी नहीं था
प्यार होगा कभी ऐसा सोचा भी नहीं था
ये प्यार व्यार की बातें मुझे लगती थी फिल्मी
पर यही फिल्मी बातें अब महसूस करता दिल भी
खूबसूरत के साथ साथ तू चीज है बवाल
राजा रानी हम और मेरी कलम तलवार
तेरे चेहरे की हंसी ही तेरा सृंगार
तू खुली हुई किताब पर मैं अनपढ़ गंवार
बन के रहना चाहता मैं तेरी साड़ी का फॉल
रैपर हूँ इसलिए बहुत बोलता लेकिन तेरे आगे मौन
तू नहीं माधुरी ना मैं सलमान फिर क्यों आता ये सवाल कि
हम आपके हैं कौन
सब रखती मेरे पे ध्यान
पर तू रखती मेरा ध्यान
कैसे समझाऊँ कि मैं कितना प्यार करता तुझसे
इत्तेफाक है कि लड़की है तू
वरना लड़का भी होती तो भी उतना ही प्यार करता तुझसे
जब वो टेक्स्ट करे दिल ये मेरा डांस करे
ग़म को फॉरगेट करे कैसा ये नशा
उसके लेग्स पर ये नेक चाहता कि रेस्ट करे
बिना मिले सेक्स करे कैसा ये मजा
तेको सेंड करके गॉड मुझे ब्लेस करे
तेरे मम्मी डैड को कहो मेरा शुक्रिया
हाँ ये ट्रैक सुन के जो भी तुम लोग गेस कर रहे
बिलकुल सही गेस कर रहे हा हा हा
प्यार ही ऐसी चीज है
जो होता नहीं लिमिट में
दुनिया घूमना चाहता मैं
पर एक नहीं दो टिकट पे
देख के तेरी साधगी मेरी
कलम रुक ना पाई
तो तेरे चरित्र के चित्र को मैं बयान कर रहा लिखित में
तू कोई और नहीं तू मैं खुद ही हूँ
अब तू ही बोल कि मैं खुद को कैसे छोड़ सकता
You know तुझको देखते ही कैसा लगता मुझे
J chord शब्दों में नहीं बोल सकता
सोलो करता था पर अब करना है डुएट
पुरी जिंदगी तेरे साथ रह सकता बिना तुझे छुए
Trust me when I say कि मेरा heart pure है
ऊपर से मेरी कुंडली में राज योग है
ताज महल से कम नहीं जो हंसी तेरे चेहरे पे
जिंदा हूँ अभी तक क्योंकि रोज मरता तेरे पे
एहसान करके गिनती नहीं
वाइल्ड है पर चिंदी नहीं
ठाकुराइन है तू
आदेश कर विनती नहीं
जब वो टेक्स्ट करे दिल ये मेरा डांस करे
ग़म को फॉरगेट करे कैसा ये नशा
उसके लेग्स पर ये नेक चाहता कि रेस्ट करे
बिना मिले सेक्स करे कैसा ये मजा
तेको सेंड करके गॉड मुझे ब्लेस करे
तेरे मम्मी डैड को कहो मेरा शुक्रिया
हाँ ये ट्रैक सुन के जो भी तुम लोग गेस कर रहे
बिलकुल सही गेस कर रहे हा हा हा
जब वो टेक्स्ट करे दिल ये मेरा डांस करे
ग़म को फॉरगेट करे कैसा ये नशा
उसके लेग्स पर ये नेक चाहता कि रेस्ट करे
बिना मिले सेक्स करे कैसा ये मजा
तेको सेंड करके गॉड मुझे ब्लेस करे
तेरे मम्मी डैड को कहो मेरा शुक्रिया
हाँ ये ट्रैक सुन के जो भी तुम लोग गेस कर रहे
बिलकुल सही गेस कर रहे हा हा हा
जब वो टेक्स्ट करे दिल ये मेरा डांस करे
ग़म को फॉरगेट करे कैसा ये नशा
उसके लेग्स पर ये नेक चाहता कि रेस्ट करे
बिना मिले सेक्स करे कैसा ये मजा
तेको सेंड करके गॉड मुझे ब्लेस करे
तेरे मम्मी डैड को कहो मेरा शुक्रिया
हाँ ये ट्रैक सुन के जो भी तुम लोग गेस कर रहे
बिलकुल सही गेस कर रहे हा हा हा