k.j. yesudas gori tera gaon bada pyara şarkı sözleri

हम्म हम्म हम्म हम्म ओ ओ ओ ओ ओ गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे उसपर रूप तेरा सादा चन्द्रमा जूँ आधा आधा जवाँ रे गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे आ के यहाँ रे जी करता है मोर के पाँव में पायललिया पेहना दूँ कुहू कुहू गाती कोयललिया को फूलों का गहना दूँ यहीं घर अपना बनाने को पंछी करे देखो तिनके जमा रे तिनके जमा रे गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे आ के यहाँ रे रंग बिरंगे फूल खिले हैं लोग भी फूलों जैसे आ जाए इक बार यहाँ जो जायेगा फिर कैसे झर झर झरते हुए झरने मन को लगे हरने ऐसा कहाँ रे ऐसा कहाँ रे उसपर रूप तेरा सादा चन्द्रमा जूँ आधा आधा जवाँ रे आधा जवाँ रे परदेसी अनजान को ऐसे कोई नहीं अपनाता तुम लोगों से जुड़ गया जैसे जनम जनम का नाता अपनी धुन में मगन डोले लोग यहाँ बोले दिल की ज़बाँ रे दिल की ज़बाँ रे गोरी तेरा गाँव बड़ा प्यारा मैं तो गया मारा आ के यहाँ रे उसपर रूप तेरा सादा चन्द्रमा जूँ आधा आधा जवाँ रे हम्म हम्म हम्म हम्म ओ ओ ओ ओ
Sanatçı: K.J. Yesudas
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 5:08
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
K.J. Yesudas hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı