k.j. yesudas khushiyan hi khushiyan şarkı sözleri

खुशियाँ ही खुशियाँ हो दामन में जिसके खुशियाँ ही खुशियाँ हो दामन में जिसके क्यों ना खुशी से वो दीवाना हो जाए ऐसे मुबारक मौके पे साथी ऐसे मुबारक मौके पे साथी पेश दुआओं का नज़राना हो जाए खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ) हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके) क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से) वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए) देर से समझा हम को ज़माना शुक्र करो की समझ तो गया संग रहने का कवाब सुहाना बन के हक़ीकत सज तो गया तुम जो कहो तो महफ़िल से कह दे तुम जो कहो तो सारी महफ़िल से कह दे पल भर में मशहूर अफ़साना हो जाए खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ) हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके) क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से) वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए) कोई क्या जाने हम ने क्या क्या खेल रचाए तुम्हारे लिए हम भी कैसी कैसी मंज़िल छोड़ के आए तुम्हारे लिए कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे(कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे) कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे(कलियाँ ही कलियाँ महका दो ऐसे) की आबाद दिल का ये वीराना हो जाए(की आबाद दिल का ये वीराना हो जाए) खुशियाँ ही खुशियाँ(खुशियाँ ही खुशियाँ) हो दामन में जिसके(हो दामन में जिसके) क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से) वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए) हंस के हमरी हर भूल भुला देना हम हैं तुम्हरे जब चाहो बुला लेना अपनों की इस महफ़िल में अब काम नहीं है बेगानों का ये दुनिया क्या मोल करेगी एक मुफ़लिस के अरमानों का इतनी सी है बस अपनी तमन्ना इतनी सी है बस अपनी तमन्ना तेरी खुशी से दिल परवाना हो जाए खुशियाँ ही खुशियाँ हो(खुशियाँ ही खुशियाँ) दामन में जिसके(हो दामन में जिसके) क्यों ना खुशी से(क्यों ना खुशी से) वो दीवाना हो जाए(वो दीवाना हो जाए)
Sanatçı: K.J. Yesudas
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:55
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
K.J. Yesudas hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı