k.j. yesudas sachche hi sada şarkı sözleri
सच्चे ही सदा सूली पर चढ़ते रहेंगे
सच्चे ही सदा सूली पर चढ़ते रहेंगे
तो लोग तुझे कैसे भगवान कहेंगे
भगवान कहेंगे
सच्चे ही सदा सूली पर चढ़ते रहेंगे
तो लोग तुझे कैसे भगवान कहेंगे
भगवान कहेंगे
हर हाल मे हर पल तुझे ही मैने पुकारा
हे राम तेरा नाम ही है मेरा सहारा
राम, राम, हे राम
हर हाल मे हर पल तुझे ही मैने पुकारा
हे राम तेरा नाम ही है मेरा सहारा
तू सोच तेरे भक्त अगर झूल्म सहेंगे
तो लोग तुझे कैसे भगवान कहेंगे
भगवान कहेंगे
विपदा मे कौन तेरे सिवा काम आएगा
विपदा मे कौन तेरे साइवा काम आएगा
बदनाम तू होगा अगर मुझे रुलाएगा
निर्दोष की, निर्दोष की आँखो से आँसू जो बहेंगे
तो लोग तुझे कैसे भगवान कहेंगे
भगवान कहेंगे
मेरा तो मुझमे कुछ भी नही
जो है वो तेरा
तेरा ही तुझे सौपने मे क्या लगे मेरा
राम, राम, हे राम
मेरा तो मुझमे कुछ भी नही
जो है वो तेरा
तेरा ही तुझे सौपने मे क्या लगे मेरा
दुनिया मे तेरे भक्त यूँ बेमौत मरेंगे
तो लोग तुझे कैसे भगवान कहेंगे
भगवान कहेंगे