k.k. pehle ke jaisa şarkı sözleri

पहले के जैसा कुछ भी नहीं है दिन रात आँखों में इक नमी है पहले के जैसा कुछ भी नहीं है दिन रात आँखों में इक नमी है पहले के जैसे मौसम नहीं है बादल तो है पर बारिश नहीं है इस मोड़ पे आ गए हम बताओ राहें तो हैं, हमसफ़र ही नहीं है आओ चलें हम भी से वहाँ पे जहाँ पे कभी ख़ुशबुओं से मिले थे शायद वहीं पे कहीं कुछ बचा हो जहाँ पे कभी साथ हम तुम चले थे जिसे खो दिया है, खतम हो गया है उस प्यार को ज़िन्दगी देंगे फिर से क़िस्मत हमें लेके आयी कहाँ पे समय चल रहा है मगर हम रुके हैं मेरे ख़्वाब सब आख़िरी साँस लेके गहराइयों में दफ़न हो चुके हैं ना आवाज़ कोई है हम तक पहुँचती बड़ी दूर ख़ुद से हम जा चुके हैं रिश्तों में ख़ामोशियाँ आ गयी हैं सीने में भी धड़कनों की कमी है पहले के जैसे मेरे पास आओ ज़रूरत है हमको गले से लगाओ नहीं रास आते हैं हमको अंधेरे चलो छीन लाएँ फिर वो सवेरे चलो छीन लाएँ फिर वो सवेरे
Sanatçı: K.K.
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:33
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
K.K. hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı