l s dogra main likhya gana şarkı sözleri
बातें सारी ही राज़ की
कैसे काग़ज़ पे आ गयीं
बातें सारी ही राज़ की
कैसे काग़ज़ पे आ गयीं
साज़ यून ही बन गया
अल्फाज़ों के लिवाज़ में
सुंले मेरी आवाज़ में
अल्फाज़ों के लिवाज़ में
सुंले मेरी आवाज़ में
बेखुदी की दास्तान
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
रिश्ता हुआ जैसे मंज़िल से राहों का
हो राबता जैसे बाहों से बाहों का
वैसे ही मिल जा ज़रा
वैसे ही मिल जा ज़रा
तू ही मेरे ध्यान में
तू ही दिल के मकान में
तू ही मेरे ध्यान में
तू ही दिल के मकान में
रह रहा है ख्वाब सा
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
दिल तेरा हो गया ठिकाना
तेरी करामात है
हन ज़माने में तुमसे प्यारा
नहीं कोई साथ है
अक्खां ते नूवर यार दा
चर्चा माश-हूर यार दा
अक्खां ते नूवर यार दा
चर्चा माश-हूर यार दा
हौले हौले हो रहा
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
तेरे लाई, तेरे लाई
मैं लिख्या गाना हो हो
लिख्या गाना यॅ यॅ
लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई
मैं लिख्या गाना तेरे लाई