laiba mahloof jeeney ki wajah şarkı sözleri

तू ही मेरे जीने की वजह है तू ही मेरे खुशियों का जहाँ है तू ही मेरे एहसास में शामिल तू ही मेरी धड़कन जी जबाँ है मेरी सांसों की जमीन पर तेरी चाहत के निशान है तेरे होठों की हंसी में मेरे होने का पता है तू ही दिल है मेरा तू ही जान है तेरी मोहब्बत के सिवा मुझमें क्या है एक दरिया की लहर हम एक रुख है एक किनारा और बवंर की गहरेपन से खूब है नाता हमारा तेरी हिम्मत से रवां है मेरी आशा की धारा मेरा चँदा मेरा सूरज मेरी आँखों का तारा मेरी रात है तू मेरा सुबह है तेरी मोहब्बत के सिवा मुझमें क्या है जिंदगी तू जिंदगी है सीख भी तालीम भी है ये अजनबी रिश्तों की अक्सर गरजीद ताजीम भी है ये ये सफर ही सफर में दो हमसफ़र जोड़ दे तन्हाई का घेरा एक पल में तोड़ दे ये दुआ भी है ये ही दवा है तेरी मोहब्बत के सिवा मुझमें क्या है तेरी मोहब्बत के सिवा मुझमें क्या है
Sanatçı: Laiba Mahloof
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:33
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Laiba Mahloof hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı