lakhwinder wadali tere bina dil lagta nahi şarkı sözleri
तेरे बिना हम जीते नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना हम जीते नही
तेरे हर खाविश को आयात माना
पर यादें तेरी मेरी अमानत हैं
पर यादें तेरी मेरी अमानत हैं
तेरे बिना हम जीते नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना हम जीते नही
काग़ज़ दिलों का बस यही मिजाज़
रंजिशें इलतेज़ा में डूबे तन्हा
रुक कर एक पल मैं सांस तो लू
यह हवा क्यूँ लाई तेरी खुश्बू
कैसी खानिश है ये कैसा ये दर्द है
जो मेरी नींदों से कर गया सौदा
ग़म का तौफा मिलना ही था
तोड़ा मैने वादा
तेरे बिना हम जीते नही
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
मुस्कान तेरी मेरी है दुआ
तुझसे मिली एक नयी दुनिया
मिट गयी सारी यह खुशियाँ
थामा था बस हाथों ने दुआ
यादों की तज़बी बातें अधूरी
लंबा सफ़र और तुझसे ही दूरी
लंबा सफ़र और तुझसे ही दूरी
तेरे बिना हम जीते नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना दिल लगता नही
तेरे बिना दिल लगता नही