maanaav podaar subah ke 4 baj gaye şarkı sözleri
हाँ, सुबह के 4:00 बज गए
पर मुझे चैन नहीं आ रहा
हाँ ख़यालों में हूँ हो गया
बिन तेरे होश भी ना आ रहा
सोचता हूँ क्या हुआ कुछ समझ नहीं आ रहा
बिन तेरे मैं कैसे, अधूरा सा रह गया
छोड़ कर मैं सब कुछ
तेरी यादों में खो जाऊँ
पल दो पल में खुद को तेरी बाँहों में पाऊँ
बेकरारी ये कैसी है
हाँ, ख़ुमारी थोड़ी सी है
ये याद है, तेरी याद है, ये दिल में एक जज़्बात है
करता हूँ मैं तेरी तृष्णा
होठों पर बस एक प्यास है
वो प्यार था, इकरार था, लम्हा लम्हा एक ख़्वाब था
अब पास है पर साथ नहीं, ये वक्त वक्त की बात है
हाँ, सुबह के 4:00 बज गए
पर मुझे चैन नहीं आ रहा
हाँ ख़यालों में खो गया
बिन तेरे होश भी ना आ रहा
धड़कनों में सांसों में
तू अब भी है मेरी जान-ए-जान
तेरे बिन ये जीना
है पल-पल जैसे एक सज़ा
दिन हो या हों रातें
इस दर्द को बहलाऊँ
टूटे इस दिल को मैं अब कैसे समझाऊँ
हो हो हो हो हो हो हो

