madan mohan mat bhool are insaan [short] şarkı sözleri
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
तेरी नेकी बदिनहिं उससे चुपी
सब देख रहा भगवान
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
है जिसने बनाया मिटाये वोही
है जिसने बनाया मिटाये वोही
फूल काँटों को संग
संग खिलाये वोहि
फूल काँटों को संग
संग खिलाये वोहि
खेल जीवन मरण का
खेल जीवन मरण
का रसाये वही
डेल माटी के पुतले में जान
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
तेरी नेकी बदिनहिं उससे चुपी
सब देख रहा भगवान
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
जो विधाता ने लिखी उसे मान ले
जो विधाता ने लिखी उसे मान ले
प्राण दे वे वही और वही प्राण ले
प्राण दे वे वही और वही प्राण ले
तेरे बस में है क्या
तेरे बस में है
क्या यह ज़रा जान ले
तू है निरबल थो वो बलवान
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
मत भूल अरे इंसान
तेरी नेकी बदिनहिं उससे छुपी
सब देख रहा भगवान
मत भूल अरे इंसान

