madhav singh beintehaan şarkı sözleri
नज़रे तुझसे चुराकर भी तेरा दीदार करती है
नज़रे तुझसे चुराकर भी तेरा दीदार करती है
मेरी ये निगाहें तुझे याद सो बार करती है
ये बात तेरे दिल को गवारा हो या ना हो
ये बात तेरे दिल को गवारा हो या ना हो
मैं जानता हू तू भी मुझसे बेन्तेहा प्यार करती है
मैं जानता हू तू भी मुझसे बेन्तेहा प्यार करती है
अकेले बंद पलकों मे बस तेरा ही तस्सवुर करती हू
तेरी आहट भी सुन लू तो मैं धड़कन थाम लेती हू
क्यो मैं तुझे मेरे करीब हर पल महसूस करती हू
क्यो मैं तुझे मेरे करीब हर पल महसूस करती हू
तूने कैसे जाना की मैं भी तुझसे प्यार करती हू
तूने कैसे जाना की मैं भी तुझसे प्यार करती हू
सूरते हाल दोनो दिलों का एक जैसा है
एक शम्मा सी है तो दूसरा परवाने जैसा है
ये निगाहें निगाहों से इकरार करती है
मैं जानता हू तू भी मुझसे प्यार करती है
मैं जानता हू तू भी मुझसे प्यार करती है

