madhumanti mukherjee mere naina sawan bhadon şarkı sözleri
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ ओ
बात पुरानी है
एक कहानी है हो
बात पुरानी है
अब सोचूं तुम्हें याद नहीं है
अब सोचू नहीं भूले
वो सावन के झूले
अब सोचूं तुम्हें याद नहीं है
अब सोचू नहीं भूले
वो सावन के झूले
रुत आए रुत जाए देके
झूठा एक दिलासा
फिर भी मेरा मन प्यासा
मेरे नैना सावन भादो
फिर भी मेरा मन प्यासा
फिर भी मेरा मन प्यासा
बरसों बीत गए
हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर गगन पे चमकी
बीते समय की रेखा
मैंने तुमको देखा
तड़प तड़प के ईस बिरहा को
आया चैन ज़रासा
फिर भी मेरा मन प्यासा
हो हो हो

